दिल्ली: मार्शल बहाली पर मचा बवाल, सौरभ भारद्वाज ने पकड़े पैर

नई दिल्ली। दिल्ली में बस मार्शलों की बहाली पर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। शनिवार को इस मुद्दे पर जमकर बवाल हुआ। बवाल के बीच एक अलग ही नजारा देखने को मिला। दिल्ली की सीएम आतिशी बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की कार में बैठ गईं। जबकि आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी नेता के पैर पकड़ लिए। दिल्ली की सीएम और आप विधायक मार्शलों की बहाली को लेकर कैबिनेट नोट सौंपने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कार्यालय गए थे। उसी दौरान बीजेपी विधायक सचिवालय से जाने लगे। उन्हें भागते देख सौरभ भारद्वाज ने उनके पैर पकड़ लिए, जबकि सीएम आतिशी विजेंद्र गुप्ता की कार में जाकर बैठ गईं।

आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- आप विधायक और मंत्री सीएम आतिशी के साथ बस मार्शलों की बहाली के लिए आज बीजेपी विधायकों के सामने कैबिनेट नोट पास करने के बाद उस नोट को लेकर एलजी के पास गए। तभी भाजपा विधायकों ने भागने का पूरा प्रयास किया लेकिन मंत्री सौरभ भारद्वाज और बाकी आप नेताओं ने उन्हें भागने नहीं दिया। सीएम आतिशी खुद बीजेपी विधायक की गाड़ी में बैठकर एलजी हाउस तक गईं, ताकि बीजेपी विधायकों को भगाने का कोई भी मौका ना मिले।