इंदौर में इसी माह मिल सकती है डबल डेकर बस की सौगात, ट्रायल सफल होने पर कई बसे दौड़ेगी

0

 

 

इंदौर । मुंबई की तर्ज पर अब प्रदेश की व्यापारिक राजधानी इन्दौर में भी डबल डेकर बस चलने की कवायद तेज हो गई है। एआईसीटीएसल द्वारा इसी माह ट्रायल रन किया जा सकता है।
यदि यह सफल रहा तो अगले कुछ माह में शहर में दो मंजिला बस दौड़ने लगेगी। रूट को लेकर जल्द ही सर्वे होगा और जिस सड़क पर बाधाएं नहीं होंगी वहां बस चलाई जा सकती है। ज्यादा कनेक्टिविटी वाले लंबे रूट पर सर्वे किया जाएगा।
एआईसीटीएसल द्वारा वर्षों से शहर में सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। आई बस, इलेक्ट्रिक बस और चार्टर्ड बसें भी चलाई जा रही हैं। लगभग 500 बसें शहर में चल रही हैं और हर दिन लाखों यात्री सफर कर रहे हैं। अब डबल डेकर बसें चलाने के लिए कवायद चल रही हैं हालांकि कई माह से यह प्रक्रिया चल रही है।
मगर अब इसमें और गति आ गई है। बताया गया है कि इसी माह शहर में चिन्हित सड़क पर ट्रायल रन हो सकता है।
अधिकारी मुख्य सड़कों पर सर्वे करेंगे और महापौर व आयुक्त के निर्देश पर ट्रायल रन किया जाएगा। यदि यह सफल रहा तो प्रदेश की व्यापारिक राजधानी में भी देश की व्यापारिक राजधानी की तर्ज पर लोग डबल डेकर बस का आनंद ले सकेंगे।
शहर में जो रूट ज्यादा लंबे हैं और अधिक कनेक्टिविटी है वहीं पर उक्त बसें चलाई जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed