इंदौर के यातायात सुधारने के लिए सात संयुक्त कलेक्टरों को किया तैनात

0

 

इंदौर। शहर का यातायात सुधारने के लिए कलेक्टर द्वारा सात संयुक्त कलेक्टरों को तैनात किया गया है। इंदौर के 22 झोन को 81 बीट में बांटा गया है। एसडीएम के साथ झोनल अधिकारियों और यातायात अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच में खुलासा हुआ है कि नगर निगम के झोनल अधिकारी भी सपोर्ट नहीं कर रहे हैं।
इंदौर का यातायात व्यवस्थित करने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने पहल करते हुए सात अनुविभागीय अधिकारियों को विभिन्न चौराहों और क्षेत्रों में तैनात किया है। एक-एक एसडीएम को लगभग तीन-तीन झोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके लिए सभी संयुक्त कलेक्टरों ने अपने-अपने क्षेत्र का दौरा भी कर लिया है। नगर निगम के जोनल अधिकारियों और यातायात पुलिस के अधिकारियों का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण एसडीएम परेशान होते नजर आ रहे हैं। कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा को ट्रैफिक सेल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। संयुक्त कलेक्टर राकेश परमार जहां 1, 2, 3 की जिम्मेदारी उठाएंगे, वहीं नगर निगम के अतीक खान, विनोद अग्रवाल, धीरेंद्र वैद भी ट्रैफिक के झोनल अधिकारी के साथ तैनात रहेंगे। डिप्टी कलेक्टर रोशनी वर्धमान को 5, 7, 8 झोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। झोनल अधिकारी सुधीर गुलवे, अभिषेक सिंह और जुगल किशोर बरपेटे की तैनाती सुनिश्चित की गई है। डिप्टी कलेक्टर प्रदीप सोनी को 9, 10, 11 नं. झोन के यातायात का जिम्मा सौंपा गया है। यहां पर झोनल अधिकारी अंकेश बिरथरिया, शैलेंद्र मिश्रा, गीतेश तिवारी जिम्मेदारी संभालेंगे। डिप्टी कलेक्टर प्रियंका चौरसिया जहां 12-13 नं. झोन नगर निगम के झोनल अधिकारी पीएस कुशवाहा, सुशील सिंह जादौन के साथ संभालेंगी, वहीं डिप्टी कलेक्टर सीमा कनेश मौर्य नगर निगम के अधिकारी नदीम खान, दीपक गरगटे के साथ 15 और 16 नं. झोन की जिम्मेदारी उठाएंगी। वहीं 17 से 22 नं. झोन की जिम्मेदारी क्रमश: एसडीएम ओमनारायण बडक़ुल व हाल ही में इंदौर पदस्थापित होकर आए संयुक्त कलेक्टर नीरज खरे को सौंपी गई है। यहां भी 17, 18, 19 झोन के लिए नरेंद्र कुरील, निर्माता हिंडोलिया व प्रभा तिवारी झोनल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी निभाएंगे, वहीं 20, 21 और 22 न. झोन का जिम्मा पल्लवी पाल, राहुल रघुवंशी, शिवराज यादव को सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *