सिरपुर वेटलैंड का निगमायुक्त ने निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी और भवन निरीक्षक जोन क्रमांक 14 को तालाब के आसपास का अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इंटरप्रिटेशन सेंटर की बिल्डिंग के निर्माण में शामिल ठेकेदारों को चार महीनों में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही तालाब के पास एक नवीन शौचालय के निर्माण और शेष सिविल कार्य जैसे बाउंड्रीवाल का निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने द नेचर वॉलंटियर्स संस्था द्वारा तैयार तितलियों पर केंद्रित पुस्तक का विमोचन किया। ज्ञात रहे कि सिरपुर वेटलैंड इंदौर का एक महत्वपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र है, जिसे रामसर साइट के रूप में मान्यता प्राप्त है। यह स्थल न केवल पक्षियों और वनस्पतियों का एक समृद्ध घर है, बल्कि तितलियों और अन्य जीवों का भी महत्वपूर्ण स्थल है। इस क्षेत्र का संरक्षण पर्यावरण संतुलन और जैव विविधता के संरक्षण के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है।