कागज पर लिखा था डूबने जा रही हूं, मुझे मत ढूंढना

0

उज्जैन। क्षिप्रा नदी से निकला कचरा लेकर ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचे डंपर से महिला की लाश मिलना सामने आया था। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान सामने आया कि लापता होने से पहले महिला ने घर पर नोट छोड़ा था, जिसमें लिखा था डूबने जा रही हूं, मुझे मत ढूंढना। चिमनगंज थाना क्षेत्र के ट्रेचिंग ग्राउंड से रविवार एक महिला का शव मिला था। जो 8 दिन पुराना था, शव क्षिप्रा नदी के लालपुल से कचरा लेकर डंपर में आया था। पुलिस ने लाश मिलने के कुछ देर बाद उसकी शिनाख्त सपना पति रोहित झांझोट 38 वर्ष निवासी कृष्णा पार्क नीलगंगा के रूप में की गई थी। सपना 27 सितंबर को घर से लापता हुई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि महिला के लापता होने पर जांच शुरू की गई थी। घर से एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें लिखा था डूबने जा रही हूं, मुझे मत ढंूढना। जांच में यह भी सामने आया था कि महिला का अपने पुत्र से विवाद चल रहा था। नोट मिलने के बाद क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे देखे थे, लेकिन कहीं भी उसका मूवमेंट दिखाई नहीं था। एसआई परिहार के अनुसार लाश मिलने के बाद चिमनगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। संबंधित पुलिस को लापता होने के दौरान की गई विवेचना और सुसाइड नोट सौंपा जायेगा।
कचरे में फंसा होने पर नहीं दिखा शव
बताया जा रहा है कि सितंबर माह के अंत में बारिश के चलते क्षिप्रा का जलस्तर काफी बढ़ गया था। अब पानी कम होने पर नदी में बहकर आये कचरा साफ किया जा रहा है। लालपुल क्षेत्र में जेसीबी से कचरा निकाला गया था, उसी कचरे में लाश फंसी थी और डंपर में चली गई। जो ट्रेचिंग ग्राउंड तक पहुंची और मामला सामने आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *