पटाखा के नए लायसेंस के लिए आए 50 आवेदन
इंदौर। पांच दिनी दीपोत्सव के पर्व में अब कुछ दिन ही शेष हैं। पटाखा लायसेंस रिन्यू करने की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप से कुछ लोगों को नए लायसेंस इश्यू किए जाते हैं।
राऊ में पटाखा कारखानों में तेजी से पटाखा तैयार करने का काम चल रहा है। गोदामों में भी भरपूर स्टाक पहुंच चुका है।
कतिपय लोगों ने बिना लायसेंस दुकानें लगाना शुरू कर दी है। इन दुकानों की जानकारी संबंधित थाना क्षेत्र और अधिकारियों को है।
जनप्रतिनिधि भी अनुशंसा पत्र लगाकर भेज रहे है। ऐसे में कई तरह की परेशानी का सामना भी प्रशासन को करना पढ़ रहा है।
कुछ दुकानदारों ने रीजनल पार्क के बाहर दुकानों संचालित होने लगी है। वहीं, अन्य लोगों ने भी पटाखा खरीदी-बिक्री के लिए पोस्टर और बोर्ड लगा दिए हैं।
ये लोग रीजनल पार्क और राऊ स्थित गोदाम से पटाखा ला रहे हैं। इसी के बीच, कलेक्टर कार्यालय में पटाखा के नए लायसेंस के 50 आवेदन आए हैं।
यह सिलसिला धनतेरस के एक दिन पहले तक चलेगा। कलेक्टर में के एक अधिकारी ने बताया कि नए लायसेंसी आवेदन के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के अनुशंसा पत्र लगे रहते हैं।
पिछले साल भी सांसद, विधायक और मंत्रियों ने अपने समर्थकों को लायसेंस देने में पत्र लिखे थे।