श्रीराम पथगमन के कामों की मॉनिटरिंग के लिए बनी कमेटी

दैनिक अवन्तिका भोपाल

मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन ने श्रीराम वन गमन पथ को अपनी वर्किंग प्रॉयोरिटी में शामिल किया है। मुख्य सचिव ने राम वन गमन पथ के विकास को लेकर अब तक हुई कार्रवाई के साथ आगामी कार्यक्रमों को लेकर नियमित समीक्षा करने का फैसला किया है। इसके लिए विभागीय सचिवों की एक कमेटी का गठन भी कर दिया है। यह कमेटी राम वन गमन पथ के कामों की मॉनिटरिंग करेगी।
सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्य सचिव की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए एक कमेटी बनाई है। उसके अध्यक्ष मुख्य सचिव अनुराग जैन खुद हैं। इस कमेटी की जो जिम्मेदारी तय की गई है, उसके अनुसार कमेटी ‘श्रीराम पथगमन’ स्थलों के विकास की इंटीग्रेटेड स्कीम के निर्माण, इसके कार्यों के क्रियान्वयन एवं नियमित समीक्षा के लिए विभागीय सचिवों की समिति काम करेगी।

इसके पहले राज्य सरकार राम वन पथ गमन न्यास का गठन कर चुकी है और दो माह पहले इसकी बैठक में न्यास के अध्यक्ष मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हो चुकी है।

 

Author: Dainik Awantika