फलाहारी सामग्री के साथ ही नरियल की मांग में बढ़ोतरी
उज्जैन। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर एक ओर जहां देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है तो वहीं फलाहारी सामग्री के साथ ही नरियल की मांग में भी बढ़ोतरी हो गई है। हालांकि व्यापारियों का कहना है कि भाव में थोड़ी वृद्धि हुई है बावूद इसके ग्राहकी अच्छी हो रही है।
बता दें कि नवरात्रि में राजगीरे का आटा, सिंघाड़े का आटा, राजगीरे के लड्डु, पट्टी के साथ ही साबूदाना, मूंगफली के दाने आदि की मांग है और मगरमुहा में स्थित फलाहारी सामग्री की दुकानों के सहित नरियल और सूखे मेवे की खरीदी करने के लिए लोग पहुंच रहे है। वैसे व्यापारियों का यह भी कहना है कि पूजा में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले नारियल का दाम इस बार 80 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गया है। वहीं काजू और बादाम की कीमत 200 से 300 रुपये बढ़ गई है। मखाना पहले ही 1200 से 1800 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। नारियल गोला, काजू व बादाम के दाम पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बढ़े हैं। थोक बाजार में पिछले साल के मुकाबले नारियल गोला की कीमत 50 रुपये, काजू और बादाम की 100 से 150 रुपये प्रति किलो बढ़ी है। वहीं, फुटकर बाजार में ये और महंगे हुए हैं। हालांकि, अन्य फलाहार सिंघाड़ा आटा, कूटू का आटा, मूंगफली, रामदाना व साबूदाना के भाव में बस मामूली अंतर है।