इंदौर रोड रुचि गार्डन के सामने चली तीन गोलियां – 5 दिन पहले पूर्व पार्षद को करने का प्रयास

उज्जैन। 5 दिन पहले इंदौर रोड रुचि गार्डन के सामने तीन गोलियां चलने का मामला सामने आया है। पूर्व पार्षद को मारने का प्रयास किया गया। खुद को बचाने में पूर्व पार्षद का हाथ फैक्चर हुआ है। जांच के बाद बीती रात पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर बिना नंबर की कार और बाइक सवार दो लोगों की तलाश शुरू की है।

नीलगंगा थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने बताया कि 4 अक्टूबर की सुबह कांग्रेस से पार्षद रह चुके गुड्डू कलीम हरिफाटक ब्रिज के समीप अपने घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इंदौर रोड रुचि गार्डन के समय अचानक एक व्यक्ति ने उन पर गोलियां चलती। एक के बाद एक हुए तीन फायर से बचने के लिए गुड्डू कलीम पीछे मुड़कर भागे। जिसके चलते गिरने पर हाथ फैक्चर हो गया। मामला सामने आने के बाद जांच की जा रही थी देर रात अज्ञात युवकों के खिलाफ गोली चलाने का प्रकरण दर्ज किया गया है। गुड्डू कलीम के अनुसार हमला करने में तीन लोग शामिल थे। थाना प्रभारी के अनुसार घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखने पर एक बिना नंबर की काली फिल्म लगी कार और बाइक पर सवार दो युवक नजर आए हैं जिनकी तलाश की जा रही है। विदित हो कि गुड्डू कलीम पूर्व पार्षद के साथ मन्नत गार्डन संचालित का संचालन करते थे। गार्डन शासकीय भूमि पर था जिसे प्रशासन ने मुक्त कराकर अपने कब्जे में ले लिया है। गुड्डू कलीम पर आपराधिक मामले भी दर्ज है।