बालाघाट से अगवा कर इंदौर लाई युवती के साथ गरबा खेल रहा था लव जिहादी

0

इंदौर । हिंदू जागरण मंच ने  एक लव जिहादी को बालाघाट से अगवा कर इंदौर लाई युवती के साथ गरबा खेलते पकड़ लिया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने युवक की धुनाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, युवती को भी पुलिस के सुपुर्द कर उसके परिजन को सूचना दे दी है।

हिंदू जागरण मंच के मानसिंह राजावत के मुताबिक सूचना मिली थी कि एमआर-10 के पास स्थित गार्डन में चल रहे गरबा इवेंट में एक मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ गरबा खेलने आया है। वह अन्य हिंदू युवतियों से भी बातचीत कर बरगलाने की कोशिश कर रहा है। ये भी पता चला कि लव जिहादी के साथ जो युवती गरबा कर रही है, वह बालाघाट की है, संभवत: जिहादी उसे बरगलाकर अगवा कर इंदौर लाया है। सूचना पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार टेटवाल, राजेश कुशवाहा, कृष्णा वाघ, तपन भौरजार, कपिल कौशल और वीरेंद्र कुशवाह के साथ तत्काल गार्डन में पहुंचे और घेराबंदी कर लव जिहादी को पकड़ा। पूछताछ में वह अपना नाम अमन बताने लगा। सख्ती से पूछताछ में उसने अपना नाम आमिर खान उर्फ अमन निवासी बालाघाट बताया। इंदौर आने का कारण पूछने पर बताया कि वह नेहरू नगर, इंदौर में रहकर एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। वहीं, उसके साथ मौजूद हिंदू युवती से पूछताछ की तो पता चला कि वह बालाघाट के वार्ड-8 बैहर से 14 सितंबर से लापता है। उसके पिता ने बालाघाट के बैहर थाने में 15 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज कराकर अगवा कर ले जाने में मुस्लिम युवक पर शंका जताई थी, लेकिन सप्ताह भर बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो परेशान होकर पिता ने 21 सितंबर को बैहर थाने के बाहर धरना भी दिया था। मानसिंह राजावत के अनुसार कार्यकर्ताओं की सक्रियता से एक हिंदू बेटी जिहादी के चंगुल से आजाद हो गई मानसिंह राजावत के अनुसार जब जिहादी आमिर खान के मोबाइल को कार्यकर्ताओं ने जांचा तो उसमें कई हिंदू युवतियों के नंबर थे। व्हाट्स एप व अन्य सोशल मीडिया एकाउंट खोलकर मैसेज देखे तो कई हिंदू युवतियों से उसकी अश्लील चैट मिली। उसके कई हिंदू लड़कियों से कॉन्टेक्ट भी थे। वह हिंदू युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा था। जिहादी आमिर को पुलिस के हवाले करने के बाद ठोस कार्रवाई की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *