मजदूरी मांगने पर बाप-बेटे ने श्रमिक के मुंह पर थूका

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला घटनाक्रम सामने आया है। यहां पर एक श्रमिक द्वारा मजदूरी मांगने पर पिता व पुत्र ने उसके साथ जमकर मारपीट की, इसके बाद न केवल थूका, बल्कि पेशाब तक कर दी। घायल श्रमिक को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भरती कराया गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रमेश पटेल, भाई अरुण पटेल व उनके बेटे गौरव पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। रिंकू मांझी ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि चौपर मदन गांव कुछ दिनों तक रमेश पटेल के पोल्ट्री फार्म में काम किया था लेकिन मजदूरी नहीं मिली। इसके बाद पोल्ट्री फार्म मालिक को उसके व्यापार केंद्र पर देखकर रिंकू ने अपनी मजदूरी मांगी। इस बात से नाराज होकर रमेश ने अपने भाई अरुण पटेल व बेटे गौरव को बुलाया और सरेराह मारपीट की। यहां तक कि रमेश ने कहने पर बेटे थूका और पेशाब कर दी।
कई लोगों ने घटनाक्रम को देखा सभी मूकदर्शक बने रहे। बाद में वहां मौजूद लोगों में से एक ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिजनों को सूचित किया।