वार्ड क्रमांक 48…नानाखेड़ा क्षेत्र की कई कॉलोनीयों की सड़कें जर्जर नालियां टूटी, मूलभूत सुविधाओं से भी लोग हुए वंछित मुख्य चौक चौराहों को संवारा जा रहा है लेकिन शहर की कॉलोनियों की तरफ किसी का ध्यान नहीं…
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। सिंहस्थ को लेकर शहर में कई बड़े निर्माण कार्य किए जा रहे हैं वही इसके तहत शहर के मुख्य चोक चोराहों को भी संवारा जाएगा। लेकिन प्रशासन जनप्रतिनिधि शायद भूल गए हैं कि कॉलोनी में भी लोग निवास करते हैं कॉलोनीयों की सड़कें, उद्यान, सफाई व्यवस्था किस तरह की है। इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बड़े कार्यो के लिए पैसा तुरंत स्वीकृत हो जाता है और निर्माण कार्य भी शुरू हो जाते हैं। लेकिन कॉलोनीयो में सीमेंट कांक्रीट सड़क व अन्य निर्माण कार्य करने के लिए पार्षद द्वारा कई कोशिश की जा रही है लेकिन कॉलोनी में सड़क बनाना तथा अन्य निर्माण कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि नगर निगम के ठेकेदार ठेके नहीं ले रहे हैं ठेकेदारों का नगर निगम द्वारा पिछला भुगतान नहीं किया गया है। इस वजह से वार्डों में निर्माण कार्य नहीं हो पा रहे हैं।यही हालात वर्तमान में कई वार्डों की बनी हुई है। पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण, नाली निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य करवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके यह प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। ऐसी ही कुछ स्थिति पिछले कई वर्षों से नानाखेड़ा क्षेत्र की अर्पिता कॉलोनी, अभिषेक नगर विद्यापति नगर की बनी हुई है। यहां की सड़कें जगह-जगह से छलनी हो गई है। नालियां टूटी फूटी हालत में है। नालियों की नियमित सफाई नहीं हो रही है। मच्छर पनप रहे हैं। नाला खुली अवस्था में पड़ा है। बदबू से लोगों का बुरा हाल है।
लेकिन यह सब सितम पिछले कई वर्षों से इन कॉलोनी में रहने वाले लोग झेल रहे हैं। लेकिन उनकी इस परेशानी का हाल ना तो जनप्रतिनिधि निकाल पाए हैं ना ही अधिकारी ध्यान दे रहे हैं। सो की सीधी बात शहर वासियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है पार्षद का कहना ठेकेदार ठेके नहीं ले रहे हैं कैसे होंगे निर्माण कार्य….
नानाखेड़ा क्षेत्र की अर्पिता कॉलोनी, अभिषेक नगर, विद्यापति नगर जो कि वार्ड क्रमांक 48 में आते हैं। तथा इस वार्ड की पार्षद अंशु गोपाल अग्रवाल ने बताया की 42 -42 लाख रुपए के टेंडर लगाए हैं। लेकिन ठेकेदार ठेके नहीं ले रहे हैं। इस कारण क्षेत्र की सड़क नहीं बन पा रही है। इन क्षेत्रों में बाहर की डामर सड़क व अंदर कॉलोनी की सीमेंट कंक्रीट सड़कें बना है। लेकिन पिछले कई समय से कॉलोनी में निर्माण कार्य नहीं हो पाए हैं। ठेकेदारों के पिछले बिलों का नगर निगम ने नहीं किया भुगतान
ठेकेदार द्वारा ठेके नहीं लेने के पीछे का कारण यह पता चला है कि पिछले निर्माण कार्यों का अभी तक नगर निगम द्वारा ठेकेदार को भुगतान नहीं किया गया है। बताया जाता है कि 2021 से कई नगर निगम के ठेकेदारों के बिल की राशि अटकी पड़ी है और अभी तक कई ठेकेदारों का पिछले कार्यों का नगर निगम द्वारा भुगतान नहीं किया गया। इस वजह से कोई भी ठेकेदार नए कार्य नहीं कर रहे हैं