संस्था का एजेंट बनकर दंपत्ति ने लगाया लाखों का चूना -अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज, पति हिरासत में

0

उज्जैन। 2 सालों से दंपत्ति किराना दुकान संचालक और उसके साथी को मार्यादित संस्था का कलेक्शन एजेंट बनकर प्रतिदिन राशि एकत्रित कर रहे थे। 2 साल बाद ब्याज सहित राशि देना तय किया था। समयावधि पूरी होने पर मामला अमानत में खयानत का बदल गया। पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है।
अर्पिता कालोनी में रहने वाला कविन्द्र पिता सुन्दरलाल बर्तन कोतवाली थाना क्षेत्र में किराना दुकान संचालित करता है। वर्ष 2022 में उसके पास शैलेन्द्र मालवीय निवासी शीतल पैलेस पहुंचा और खुद को मेट्रो टॉकिज की गली में कृष्ण साख सहकारी संस्था मर्यादित का एजेंट बताया, उसने अपनी पत्नी ज्योति को भी संस्था का एजेंट बताते हुए प्रतिदिन 500 सौ रूपये जमा कराने का खाता खोलने पर 2 साल बाद ब्याज सहित राशि मिलने का हवाला दिया। कविन्द्र ने शैलेन्द्र से खाता खुलवाया और रूपये जमा करने लगा। उसने अपने दोस्त का खाता भी खुलवा दिया। शैलेन्द्र और उसकी पत्नी डेली कलेक्शन करने लगे। कुछ माह पहले 2 साल पूरे होने पर कविन्द्र ने ब्याज सहित रूपये मांगे तो दंपत्ति टाल मटौल करने लगे। कई दिनों तक जमा रूपये नहीं मिलने पर उसने संस्था जाकर पता किया तो सामने आया कि मालवीय दंपत्ति एजेंट नहीं है। अपने और दोस्त के साथ 3 लाख से अधिक की धोखाधड़ी होने पर उसने थाने पहुंचकर शिकायत की। एसआई बबलेश कुमार ने बताया कि मामले में दंपत्ति के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं जानकारी सामने आई कि पुलिस ने शैलेन्द्र को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है, पति की गिरफ्तारी से पहले पत्नी लापता हो गई है, जिसका पता लगाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि शैलेन्द्र और ज्योति के खिलाफ मामला दर्ज होने की जानकारी लोगों को लगेगी तो कुछ ओर शिकायतकर्ता थाने पहुंच सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed