छह हजार उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए चयनित हुए
आयोग तीन चरणों में सहायक प्राध्यापक परीक्षा करवा रहा है। नौ जून को पहले चरण में आठ विषयों में 826 पदों के लिए लिखित परीक्षा करवाई गई। इसमें बाटनी (126), कामर्स (124), अंग्रेजी (200), हिंदी (116), इतिहास (77), गृह विज्ञान (42), गणित (124), संस्कृत (17) शामिल हैं। रिजल्ट सितंबर में जारी किया गया।
करीब 30 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। छह हजार उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए चयनित हुए हैं। अब इनसे आवेदन मंगाए जा रहे हैं। इसके लिए संस्कृत-गृह विज्ञान में 10 अक्टूबर, इतिहास-हिंदी में 16 अक्टूबर, गणित-वाणिज्य में 18 अक्टूबर, वनस्पति शास्त्र में 25 और अंग्रेजी में 29 अक्टूबर अंतिम तारीख है। उसके बाद 3 हजार और 25 हजार रुपये विलंब शुल्क वसूला जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, इंटरव्यू की तारीख के लिए कुछ दिन बाद बैठक बुलाएंगे।
इतिहास विषय में कुछ प्रश्नों के जवाब गलत थे। आपत्ति दर्ज करवाने के बावजूद सही जवाब नहीं दर्शाए गए। इस संबंध में इतिहास विषय की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार न्यायालय पहुंच गए। वहां आयोग ने भी अपना पक्ष रखा है। अभी इतिहास विषय के साक्षात्कार को लेकर संशय बना है। वैसे तीसरे चरण की परीक्षा 17 नवंबर को होगी। इसमें करीब 20 विषय में रिक्त पदों के लिए उम्मीदवार परीक्षा देंगे।