इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन चार जिलों में कारोबार को नया मुकाम दिलायेगी
बड़वानी को निमाड़ का पेरिस कहा जाता है, सतपुड़ा पहाड़ियों का आनंद भी मिलेगा
इंदौर। इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन पर 120 किमी की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी।
इंदौर सहित मध्यप्रदेश में 18 नये रेलवे स्टेशन बनाये जा रहे हैं इसका जायजा लेने दो दिन पहले रेलवे अधिकारियों की टीम ने इंदौर पहुंचकर नये रेलवे स्टेशन को लेकर समीक्षा के बाद निरिक्षण किया था।
वहीं 305 किमी लंबी मनमाड़ रेल परियोजना के बाद बड़वानी की पहाड़ियों में याली पर्यटन का मजा भी ले सकेंगे। वहीं नये उद्योग भी इस मार्ग पर स्थापित
इंदौर-मनमाड के बीच नई रेल
होंगे। कम लोग जानते हैं कि बड़वानी लाइन को निमाड़ का पेरिस कहा जाता है। इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना चार जिलों को कवर करेगी।
305 किमी लंबी परियोजना में बड़वानी में पहली बार ट्रेन की आवाज सुनाई देगी।
बड़वानी से सतपुड़ा पर्वत माला की पहाड़ियों से घिरे हुए क्षेत को भी देखा जा सकेगा। वहीं अब महाराष्ट्र के साथ दो सौ किमी लंबी सीमा के साथ मक्का, बाजरा, सब्जी, लकड़ी के कारोबार का नया मुकाम बनेगा। वहीं रोजगार के कई अवसर भी पैदा होंगे। यहां सोयाबीन और कपास की खेती को भी देश में जगह मिलेगी।