डीजीपी तक पहुंचा मामला, पुलिस ने दर्ज किया केस
उज्जैन। चाय की दुकान पर काम करने वाले युवक के खातों से करोड़ो का ट्रांजेक्शन का मामला सामने आने और मामला में तोड़ बट्टा कर सीएसपी के नाम से 5 लाख की मांग करने का मामला डीजीपी तक पहुंच गया है। एसपी ने केस दर्ज करने के आदेश जारी कर दिये है। मंगलवार को युवक की मां ने कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन दिया था। जहां से मामला एसपी कार्यालय पहुंचा था। मोहननगर स्थित शिवशक्ति नगर में रहने वाले राहुल पिता कैलाश मालवीय को फेसबुक पर फनी वीडियो अपलोड कर नौकरी का झांसा देकर प्रतिमाह 15 हजार देने का झांसा देकर उसके नाम से 4 बैंक खाते खुलवाकर करोड़ों का ट्रांजेक्शन करने के मामले में शुक्रवार को भोपाल से डीजीपी सुधीर सक्सेना ने जानकारी मांगी। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने मामले में माधवनगर पुलिस को प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिये है।