युवती के कपडे पहनकर एटीएम काटने अंदर घुसा था विवेक

0

उज्जैन। फाजलपुरा में गुरूवार-शुक्रवार रात 3.30 बजे एटीएम कटिंग करने पहुंचे 3 बदमाशों को 8 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। एक बदमाश युवती के कपड़े पहनकर एटीएम में घुसा था, लेकिन मकसद में सफल नहीं होने पर भाग निकला था। चिमनगंज थाना क्षेत्र के फाजलपुरा स्थित बैंक आॅफ महाराष्ट्र के एटीएम का  सायरन गुरूवार-शुक्रवार रात हेड आफिस नोएडा में रात 3.30 बजे बजने लगा। हेड आॅफिस से उज्जैन पुलिस कंट्रोलरूम को सूचना दी गई। गश्त में शामिल एसआई जितेन्द्र सोलंकी टीम के साथ एटीएम कटिंग की खबर मिलने पर रवाना हुए। पुलिस के एटीएम पहुंचने से पहले बदमाश भाग निकले थे। एटीएम का शटर टूटा था, जांच में पता चला कि सीसीटीवी कैमरों पर काला स्प्रे किया गया है। एटीएम कटिंग की खबर मिलने पर एएसपी नितेश भार्गव भी फाजलपुरा पहुंचे। बदमाशों की तलाश में एटीएम के सीसीटीवी कैमरों के साथ आसपास लगे कैमरों को देखा गया। सामने आये फुटेज में युवती के कपडेÞ पहने एक बदमाश एटीएम में जाता दिखाई दिया। दूसरा बाहर खड़ा था, तीसरे ने आटो खड़ी कर रखी थी। एटीएम में आये बदमाश ने पहले कैमरों पर काले रंग का स्प्रे किया, उसने कटर मशीन से एटीएम काटने का प्रयास किया लेकिन सायरन की आवाज सुनकर भाग निकले। पुलिस ने आटो क्रमांक एमपी 13 आर 1812  की तलाश शुरू की। जो कुछ घंटे बाद सुबह बियाबानी चौराहा पर खड़ी मिल गई। उसक ेचालक सोहेल पिता अब्दुल सलीम गली नबंर 3 फाजलपुरा को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर बरगलाने लगा। सख्ती की गई तो टूट गया और  कालू पिता प्रभुलाल कलाल निवासी पिपलीनाका और विवेक पिता मनोज यादव कृष्णा कालोनी भैरूनाला को गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने बताया कि युवती के कपड़े पहनकर एटीएम में विवेक घुसा था। 8 घंटे में मिली सफलता का एसपी प्रदीप शर्मा ने खुलासा किया और बदमाशों को पकड़ने में शामिल थाना प्रभारी हितेश पाटिल, एसआई जितेन्द्र सोलंकी, लक्ष्मण उईके, प्रधान आरक्षक शैलेष योगी, महेश बैस, मनोज कटारिया और आरक्षक श्यामवरण गुर्जर को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की।
चामुंडा माता चौराहा से उठाई थी ड्रेस
बदमाशों में शामिल सोहेल किराये की आटो चलता है। कालू ढाबे पर काम करता है और विवेक फूलप्रसादी की दुकान लगाता है। सोहेल ने कर्ज चुकाने के लिये एटीएम कटिंग की योजना बनाई थी। बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि युवती की ट्रेस चामुंडा माता मंदिर के पीछे लोगों द्वारा छोड़े जाने वाले कपड़ो में से उठाई थी। वहीं मकसद में असफल होने के बाद सोहेल आटो लेकर घर चला गया था। विवेक और कालू भैरवगढ़ के आजमपुरा पहुंच गये थे। जहां से दोनों को हिरासत में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *