हिरासत में साडू भाई, नकली नोट बरामद देवास में किये थे प्रिंट, उज्जैन में खपा रहा था युवक

उज्जैन। सौ का नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहे युवक की खबर पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची, युवक को हिरासत में लिया और तलाशी ली, उसके पास से 10 से 12 नोट ओर मिल गये। पूछताछ करने पर देवास में साडू भाई से लाना बताया। पुलिस ने देवास में दबिश दी और साडू को हिरासत में ले लिया। मामले में जांच जारी है, जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा। कृषि उपजमंडी चिमनगंज के पीछे एक युवक सामान खरीदने पहुंचा था और सौ का नोट दिया। दुकानदार को नोट नकली होने की शंका हुई, उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। क्षेत्र में सर्चिंग कर रहे पुलिसकर्मी पटेलनगर पहुंचे, नोट चलाने वाले को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की उसने अपना नाम पिंटू मालवीय निवासी नागझिरी होना बताया। उसकी तलाशी लेने पर सौ के 10-12 नोट और मिल गये। मामला नकली नोट से जुड़ा होने पर सख्ती बरती गई तो उसने देवास में रहने वाले साडू भाई भैरूलाल सोलंकी के बारे में जानकारी दी। पुलिस की टीम देवास पहुंची और भैरूलाल को कस्टडी में लिया। वह प्रिंटर की मदद से सौ के नोट छापने का काम कर रहा था। पुलिस को 10 हजार के करीब नकली नोट मिले है। वहीं कुछ कागज भी मिला है। जिसे जप्त किया है। सूत्रो का कहना है कि मामले में पूछताछ की जा रही है, नकली नोट मामले में कौन-कौन शामिल है और कब से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि अब तक दोनों ने कहां-कहां नकली नोट खपाएं है। हिरासत में आये साडू भाईयों के अपराधिक रिकार्ड का पता भी लगाया जा रहा है।