पंजाब नेशनल बैंक में डकैती की योजना बना रहे थे बदमाश

0

उज्जैन। ग्राम ताजपुर स्थित खुलसाखेडी रोड पर शासकीय स्कूल के पीछे खेत में छुपकर बैठे बदमाशों के पास हथियार होने की खबर मिलने पर पुलिस ने गुरूवार-शुक्रवार रात घेराबंदी की। 4 बदमाशों को हिरासत में लिया गया, 2 अंधेरे और कच्चे रास्ते का फायदा उठाकर भाग निकले। बदमाशों के पास से हथियार बरामद किये गये है। बदमाश बैंक डकैती की योजना बना रहे थे। पंवासा थाना प्रभारी रविन्द्र कटारे ने बताया कि रात 11.30 बजे खबर मिली कि खुलसाखेडी में कुछ बदमाश हथियार लेकर खेत में छुपे है। बदमाशों की धरपकड़ के लिये एसआई नितेश मिठौरे की टीम को रवाना किया। अंधेरे में बदमाशों को पकड़ने के लिये घेराबंदी की गई। खेत से चार बदमाशों को हिरासत में लिया गया, 2 मौके से भाग निकले। चारों बदमाशों के पास से देशी कट्टा जिंदा कारतूस लगा, 2 चाकू, लोहे का पाईप, टॉमी बरामद किये गये। थाने लाकर पूछताछ करने पर उनके नाम खलील पिता रहीम खां, अहमद पिता रहीम खां अब्दुल पिता रहीम खां और इरफान पिता शेरू निवासी ताजपुर होना सामने आये। फरार हुए 2 साथी अमजद और इमरान उर्फ इम्मा के नाम सामने आये। बदमाशों से आधी रात को हथियार के साथ किस वारदात को अंजाम देने के संबंध में पूछताछ की गई तो चारों ने कबूल किया कि ताजपुर चौपाटी पर पंजाब नेशनल बैंक में डकैती की योजना थी। थाना प्रभारी के अनुसार बदमाशों का मकसद सामने आने पर उनके खिलाफ योजना बनाने के साथ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। बदमाशों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड भी सामने आये है। बदमाश गौवंश तस्करी में शामिल रह चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *