फ्लाईओवर का निर्माण पूरा, सीएम करेगे चार फ्लाईओवर का लोकार्पण
इंदौर। शहर के अलग-अलग इलाकों भंवरकुआं, लव कुश चौराहा, फूटी कोठी और खजराना में बने फ्लाईओवर सीएम डॉ. मोहन यादव के हाथों जल्द ही शुरू होने जा रहे हैं। एबी रोड स्थित भंवरकुआं चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो चुका है। इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। फ्लाईओवर की एक भुजा में मंदिर की बाधा थी, इस वजह से कुछ समय काम प्रभावित रहा। बाद मंदिर का गुंबज हटाकर फ्लाईओवर को राह दी गई। गुंबज हटाने के बाद स्पान की लांचिंग कर निर्माण पूरा किया गया।
लोकार्पण के बाद चौराहे पर हर दिन करीब ढाई लाख वाहनों की राह आसान होगी। भंवरकुआं चौराहे पर बने फ्लाईओवर के कारण आसपास की दर्जनों कॉलोनियों के रहवासियों के साथ ही एबी रोड और खंडवा रोड से आने वाले वाहनों की राह आसान होगी। इंदौर विकास प्राधिकरण ने इस फ्लाईओवर निर्माण कार्य अक्टूबर 2022 में शुरू किया था। 18 माह में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन बाधाओं के कारण दो माह देरी से इसका लोकार्पण हो रहा है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आरपी अहिरवार का कहना है कि दो भुजाओं में बना फ्लाईओवर क्षेत्र में यातायात की समस्या का समाधान करेगा। लोगों की राह आसान होगी और चौराहे पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी।