चालक दुकान पर गया था दोस्त आटो लेकर हुआ गायब
उज्जैन। रेलवे स्टेशन जाने के लिये परिचत की आटो में सवार हुआ युवक बीच रास्ते से आटो लेकर गायब हो गया। चालक आटो पार्ट्स की दुकान पर सामान लेने गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। राजस्थान के सिरोही में रहने वाला विरम पिता भूराराम वर्तमान में केसरबाग कालोनी पंवासा में निवास कर रहा है और आटो चलाने का काम करता है। उसकी आटो में कुछ समय पहले नयापुरा जैन मंदिर के पास कारीगरी का काम करने वाला दिनेश प्रजापति सवार हुआ था। उसने विरम के आटो का दो-तीन बार आने-जाने में उपयोग किया, दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी। जब भी आटो की जरूरत होती दिनेश प्रजापति कॉल कर विराम को बुला लेता था। 9 अक्टूबर को भी दिनेश ने पटनी बाजार बुलाया और विरम से रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिये कहा। वीरम आटो से उसे स्टेशन छोड़ने जा रहा था, तभी शिकारी गली के पास विरम ने आटो रोका और गली में आटो पार्ट्स की दुकान पर सामान लेने चला गया। कुछ देर बाद लौटा तो आटो और दिनेश दोनों गायब थे। उसने दिनेश के मोबाइल नम्बर 7023223644 पर कॉल किया लेकिन उसका मोबाइल बंद आया। उसकी सभी जगह तलाश करने के बाद मामले की शिकायत 10 अक्टूबर की रात महाकाल थाने पहुंचकर दर्ज कराई। उसने दिनेश पर आटो चोरी की शंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आटो का सुराग मिल चुका है, दिनेश की तलाश जारी है, जल्द उसे हिरासत में लेकर मामले का खुलासा किया जायेगा।