मकान का सौदा कर दूसरे को बेच की अमानत में खयानत

0

उज्जैन। मकान का सौदा करने के बाद एग्रीमेंट कर बयान राशि ले ली गई और बाद में मकान का सौदा दूसरे से कर दिया। अब बयान राशि भी नहीं लौटाई जा रही है। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो जांच की गई। मकान मालिक के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया गया है। पंवासा थाना क्षेत्र के केसरबाग कालोनी में बाल किशन पिता मांगीलाल शर्मा निवासी न्यू हाऊसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर भीलवाडा ने मकान का सौदा 12 लाख में वर्ष 2019 में राधेश्याम से किया था। सौदा तय होने पर एग्रीमेंट कराया गया और 2.40 लाख रूपये दिये गये। बाद में 60 हजार रूपये और दिये। कुछ महिनों बाद मकान की रजिस्ट्री कराने की बात हुई। 6 माह बाद बालकिशन ने रजिस्ट्री कराने के लिये कहा और शेष राशि लेने की बात कहीं तो राघेश्याम आनाकानी करने लगा। वह मूलरूप से जावरा का रहने वाला था। समय गुजरने के साथ 3 साल गुजर गये। लेकिन राधेश्याम ने ना रजिस्ट्री कराई और ना ही बयान राशि वापस लौटाई। बालकिशन ने जानकारी जुटाई तो सामने आया कि मकान का सौदा राधेश्याम से किसी ओर से कर दिया है। अपने साथ धोखाधड़ी होने का अहसास होने पर मामले की शिकायत पुलिस को आवेदन देकर की गई। पुलिस ने जांच के बाद मामले में सोमवार को राधेश्याम के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है। पंवासा थाना प्रभारी रविन्द्र कटारे ने बताया कि अब एक टीम राधेश्याम की गिरफ्तारी के लिये जावरा भेजी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *