उज्जैन में भी विभागों के अफसर प्रस्ताव बनाने और भेजने के लिए जुटे
उज्जैन। सूबे की डॉक्टर मोहन यादव सरकार वित्तीय वर्ष 2ू025-26 के वार्षिक बजट की तैयारियों में जुट गई है और इसके लिए सरकार ने विभागों से प्रस्ताव मांगे है। विभागों को ऑनलाइन प्रस्ताव 5 दिसंबर तक भेजने होंुगे। इधर उज्जैन में भी सरकारी विभागों के अफसर प्रस्ताव बनाने और भेजने के लिए जुट गए है क्योंकि मुख्यालयों की तरफ से जिले में भी अफसरों से प्रस्ताव संबंधी सुझाव आदि मांगे गए है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट गतिविधियों एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट अनुमान की तैयारी का बजट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रशासनिक विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट अनुमान के प्रस्ताव को आईएफएमआईएस में भरा जाकर वित्त विभाग 31 अक्टूबर तक प्राप्त किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में नई योजना के प्रस्ताव वित्त विभाग 5 दिसंबर तक स्वीकार करेगा। प्राप्तियाँ एवं व्यय के बजट के प्रस्तावों पर विभागीय अधिकारियों (विभागाध्यक्ष एवं उप सचिव) के साथ 1 नवंबर से 15 दिसंबर तक चर्चा की जाएगी। विभागों से एफआरबीएम के तहत प्रस्तुत होने वाले विवरण की जानकारी 1 जनवरी, 2025 तक प्राप्त की जाएगी। प्राप्तियों व व्यय के बजट के प्रस्तावों पर विभागीय अधिकारियों (प्रमुख सचिव/सचिव) के साथ 23 दिसंबर से 15 जनवरी तक चर्चा होगी। वित्त विभाग के भारसाधक डिप्टी सीएम द्वारा अन्य विभागों के मंत्रियों के साथ बजट प्रस्तावों पर 27 जनवरी से 30 जनवरी तक चर्चा होगी। वित्त विभाग के डिप्टी सीएम के बजट भाषण के लिए विभागों से 15 जनवरी तक जानकारी प्राप्त की जाएगी।