रूम पार्टनरों से तंग आकर छात्र ने लगाई थी फांसी

0

उज्जैन। एबीबीएस छात्र द्वारा फांसी लगाकर की गई आत्महत्या के मामले में मंगलवार को जांच पूरी होने के बाद रूम पार्टनरों के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का प्रकरण दर्ज किया गया है। छात्र को प्रताड़ित किया जा रहा था, उसने वाट्सग्रुप पर अपनी प्रताड़ना के मैसेज दोस्त को भेजे थे। नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि 9 सितंबर को बसंत बिहार में रहने वाले एमआईटी कॉलेज के प्रोफेसर संतोष व्यास का पुत्र पंशुल  व्यास ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद मामले में मर्ग कायम किया गया था। जांच के दौरान सामने आया कि पंशुल इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कालेज से एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था।  उसने अपने रूम में रहने वाले 2 पार्टनरों आदित्य जैन निवासी बेगमगंज रायसेन और सरल जैन निवासी कुरबाई विदिशा द्वारा प्रताड़ित किये जाने के मैसेज अपने दोस्त के वाट्सएप पर किये थे। मैसेज में उसने आत्महत्या की बात भी कहीं थी। लेकिन उस वक्त मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया था। पंशुल गणेश चतुर्थी पर घर आया था और 9 सितंबर को फांसी गला ली थी। मामले में परिजनों के साथ दोस्त के बयान और मोबाइल पर वाट्सएप ग्रुप पर भेजे गये मैसेज के आधार पर जांच पूरी होने के बाद दोनों रूम पार्टनरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों उसे रूम में प्रतिदिन किये जाने वाले कामों को लेकर प्रताड़ित करते थे, उसे रूम से बाहर भी नहीं जाने देते थे। जाति को लेकर भी कमेंट्स किया जाता था। जांच अधिकारी एसआई अनिल ठाकुर ने बताया कि दोनों छात्र भी डॉक्टरी की पढाई कर रहे है। उनकी गिरफ्तारी के लिये एक टीम भेजी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *