जाली तोड़कर नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में बदमाश ने बोला धावा

0

उज्जैन। मकानों-दुकानों के साथ शहर में बदमाश मंदिरों को निशाना बना रहे है। सोमवार-मंगलवार रात नीलकंठेश्वर महादेव में मंदिर में चोरी की वारदात होना सामने आया। सुबह पुजारी पूजा अर्चना के लिये पहुंचा तो ताला टूटा था, बदमाश पूजन सामग्री के बर्तन चोरी करके ले गये है। नीलगंगा थाने से कुछ दूरी पर रेलवे कालोनी में नीलकेंठेश्वर महादेव मंदिर बना हुआ है। सुबह पुजारी आनंद भारद्वाज पूजा अर्चना के लिये पहुंचा तो ताला टूटा हुआ था। वहीं समीप कमरे की खिड़की पर लगी जाली टूटी हुई थी। सामान बिखरा देख मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जांच के दौरान सामने आया कि बदमाश ने मंदिर की दानपेटी चुराने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो पाया, बदमाश ने मंदिर परिसर के कक्ष का ताला तोड़कर वहां रखी अलमारी से पूजन सामग्री के बर्तन चोरी कर लिये है। पुलिस ने जांच के बाद मामले में पुजारी से शिकायती आवेदन लेकर बदमाश की तलाश का आश्वासन दिया है। आशंका जताई गई है कि मंदिर में हुई वारदात को नशा करने वालों ने अंजाम दिया है, पुलिस ने कुछ  संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू की है।
इधर घट्टिया थाने के सामने हुई वारदात
मंगलवार सुबह घट्टिया थाने के ठीक सामने बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में चोरी की वारदात होना सामने आया। बदमाश दुकान में पीछे के रास्ते से अंदर आया था और गल्ले में रखे 10 से 12 हजार रूपये चोरी कर लिये। दुकान संचालक बालूसिंह पंवार ने बताया कि बदमाश दुकान से सिर्फ नगद रूपये चुराकर ले गया है। गल्ले में विदेशी मुद्रा रखी थी, जिसे हाथ तक नहीं लगाया, वहीं दुकान में लेपटॉप, आईफोन भी रखा हुआ मिला है। दुकान में लगे कैमरों में एक बदमाश दिखाई दिये है। पुलिस फुटेज के आधार पर पहचान के प्रयास कर रही है। मामले में शिकायती आवेदन लिया गया है। लेकिन थाने के सामने हुई चोरी की वारदात से पुलिस की कार्यशैली को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *