महाकाल मंदिर निर्माण की सीबीआरआई टीम ने शुरू की जांच

0

उज्जैन। 12 ज्योर्तिलिंगों में विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर की संरचनाओं की मजबूती को लेकर केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान की टीम मंगलवार को उज्जैन पहुंची। टीम मंदिर के शिखर के साथ दीवारों के साथ पत्थरों की जांच कर रही है। महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक प्रतिक द्विवेदी ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा के साथ मजबूती की जांच के लिये सीबीआरआई टीम को निरीक्षण के लिये पत्र लिखा गया था। रुडकी से जांच टीम मंदिर पहुंची है। मंगलवार को वरिष्ठ वैज्ञानिक आर शिवा चिदंबरम ने अपनी टीम के साथ मंदिर की प्राचीन संरचना का निरीक्षण किया। मंदिर के शिखर पर बने भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर के साथ ऊपरी हिस्से में बनी दीवार के साथ पत्थरों की जांच की गई। इस दौरान घनत्व सामग्री के साथ नींव की गहराई और वर्तमान में किये गये निर्माण कार्याे की जांच भी की जा रही है। टीम द्वारा इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पुराने निर्माण के साथ किया गया नया निर्माण कितना मजबूत है और इसका प्रभाव कैसा हो सकता है। आरबीआई की टीम पूर्व में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मंदिर के गर्भगृह में बने शिवलिंग क्षरण का निरीक्षण किया था और दिशा-निर्देश जारी किये थे। बताया जा रहा है कि रुडकी से आई विशेषज्ञों की टीम महाकाल लोक निर्माण कार्य का निरीक्षण भी कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *