फिर लौटेगा ’सपना संगीता’ का वह पुराना दौर….दोनों टॉकीज शुरू होंगे

इंदौर। इंदौर के उन लोगों को सपना संगीता टॉकीज के नाम अच्छी तरह से याद है जो फिल्मों को देखने का शौक रखते है।  खबर यह मिली है कि इन दोनों टॉकीज को फिर से शुरू किया जा रहा है।  दम तोड़ते हिंदी क्षेत्र के सबसे बड़े और प्रमुख केंद्र इंदौर में सिनेमा उद्योग के बीच खुशी की खबर आई है।  शहर का 40 साल पुराना सपना-संगीता टॉकीज फिर से शुरू हो रहा है। ये मार्ग व्यावसायिक रूप से इतना विकसित हुआ है तो कारण यही टॉकीज ही हैं। दर्शकों की कमी और अरुचि के परिणामस्वरूप इंदौर का सिनेमा उद्योग दम तोड़ रहा है।

सिंगल स्क्रीन तो बंद हो ही गए हैं, मल्टीप्लेक्स भी अब दर्शकों की कमी से बुरी तरह जूझ रहे हैं। ऐसे में सपना-संगीता टॉकीज का पुन: शुरू होना किसी खुशगवार हवा के झोंके जैसा है। करीब 40 साल पहले ये दोनों टॉकीज शुरू हुए थे, जो बाद में वक्त की मांग के चलते मल्टीप्लेक्स में तब्दील हो गया। एक बार तो ये लगा था कि ये टॉकीज भी अंतत: बंद हो जाएंगे, लेकिन इसे संचालकों का जज्बा ही कहेंगे कि दोनों मल्टीप्लेक्स को सजा-संवार कर फिर से शुरू करने का साहस दिखाया है। यहां से जुड़े फिल्म वितरक और इंदौर में कई फिल्मों का निर्माण करने वाले ओपी गोयल ने बताया कि दीपावली पर्व पर ये दोनों मल्टीप्लेक्स फिर शुरू होंगे। दर्शकों की जेब पर ज्यादा भार न पड़े, इसका ध्यान रखेंगे। हमारा मानना है कि जो भी अच्छा होगा, उसे लोग पसंद करेंगे। सपना-संगीता टॉकीज की नींव मुंबई के अर्जुनदास तोलानी, संजय तोलानी ने रखी थी। इन दोनों टॉकीजों ने इंदौर ही नहीं, सेंट्रल इंडिया के फिल्म व्यवसाय में एक चमकीला इतिहास कायम किया है।