इंदौर में डेंगू का डंक, चिंता में स्वास्थ्य विभाग के अफसर

0

इंदौर। इंदौर में डेंगू जैसी बीमारी फैल रही है और इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग का अमला चिंता में है। बीते दिन ही   14 नए  डेंगू पीड़ित मिले हैं। इनमें 3 साल से लेकर 7 साल की उम्र के मासूम भी डेंगू बुखार की चपेट हैं। मलेरिया अधिकारी के अनुसार   शहर के 14 इलाकों में नए 14 डेंगू पीड़ित मिले हैं। इनमें 2 बच्चों सहित 9 पुरुष, 5 महिला मरीज शामिल हैं। इस तरह 1 जनवरी से कल 16 अक्टूबर तक डेंगू पीड़ितों की संख्या 473 हो चुकी है। इनमें 57 बच्चों सहित 285 पुरुष और 188 महिला मरीज शामिल हैं। मलेरिया अधिकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज लैब में 158 सन्दिग्ध मरीजों के ब्लड सैम्पल की जांच की गई, जिनमें से 14 मरीजो में डेंगू बुखार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कल जहां-जहां नए मरीज मिले हैं उनमें सिल्वर स्प्रिंग, शांति नगर, स्कीम नंबर 114 , सैफी नगर, पंचवटी कालोनी , विष्णुपुरी , खंडवा नाका , कनाडिय़ा , एबी रोड , तेजपुर गड़बड़ी, अग्रसेन चौराहा ,भंवरकुआं, राऊ, इंदौर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *