ग्राम रातडिया में पटाखा गोदामों पर प्रशासन-पुलिस की सर्चिंग
उज्जैन। दीपावली से पहले प्रशासन और पुलिस ने अमानक और तेज आवाज के पटाखों को लेकर सर्चिंग शुरू कर दी है। गुरूवार को तहसील घटिया एसडीएम और पुलिस अधिकारी ग्राम रातडिया पहुंचे। जहां 12 गोदामों की जांच की गई। एक गोदाम में अमानक पटाखे मिलने पर एसडीएम द्वारा सील करने की कार्रवाई की गई है। भैरवगढ़ थाना सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर दीपावली से पहले पटाखा गोदामों की जांच का अभियान शुरू किया गया है। शहर के ग्राम रातडिया में पटाखों के 12 गोदाम बने हुए है। गुरूवार को घट्टिया एसडीएम राजाराम करजरे के साथ भैरवगढ़ थाना टीम के साथ गोदामों की जांच की गई। सबसे पहले गोदामों में सुरक्षा के इंतजामों को देखा गया, उसके बाद तेज आवाज और अमानक स्तर के पटाखों की जांच की गई। इस दौरान बापजी फायर वर्क्स गोदाम में 2 बड़े बॉक्स अमानक स्तर के पटाखों के मिलना सामने आये। जिसके संबंध में गोदाम मालिक से पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर एसडीएम ने गोदाम को सील करने की कार्रवाई की। सीएसपी अग्रवाल के अनुसार आगामी दिनों में भी पटाखा गोदामों के साथ शहर में लगने वाली दुकानों की जांच का अभियान जारी रहेगा। इस दौरान नजर रखी जायेगी कि अवैध तरीके से पटाखों का कारोबार ना हो।