हिरासत में ब्लैकमेल कर सालभर से शोषण करने वाले नंदोई

उज्जैन। पत्नी की भाभी का अश्लील वीडियो बनाने के बाद सालभर से ब्लैकमेल कर शोषण करने वाले नंदोई को गुरूवार रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि ब्लैकमेल कर एक लाख रूपये ले चुका था। पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है।
पंवासा थाना क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय महिला के घर काला पत्थर पर रहने वाली ननद के पति का आना-जाना था। सालभर पहले नंदोई ने रिश्ते मे ंलगने वाली भाभी का नहाते समय वीडियो बना लिया था। जिसे वायरल करने की धमकी देकर शोषण करने लगा। कुछ दिनों बाद उसने रूपयों की मांग शुरू कर दी। बदनामी के डर से महिला उसे सालभर में एक लाख रूपये दे चुकी थी। अब नंदोई की डिमांड बढने लगी थी, जिससे परेशान होकर महिला बुधवार को थाने पहुंची और अपने साथ हुई शोषण की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में महिला का मेडिकल परीक्षण कराकर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया। थाना प्रभारी रविन्द्र कटारे ने बताया कि गुरूवार रात पीडिता के नंदोई को हिरासत में ले लिया गया है। जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।

Author: Dainik Awantika