अन्नपूर्णा तालाब का पानी साफ करने के लिए एरेटेड लगाया

इंदौर। अन्नपूर्णा तालाब का पानी साफ करने के लिए कमल के आकार का एरेटेड लगाया गया है। सौर ऊर्जा से चलने वाले एरेटेड से पानी में ऑक्सीजन का प्रवाह बना रहेगा, इससे मछली और तालाब के जीव-जंतुओं का जीवन सुरक्षित रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार आईआईटी कानपुर और आईआईटी रोपड़ ने 5 फ्लोटिंग आइलैंड लगाए हैं।

एक लोटस एरेटेड लग चुका तथा 4 और लगाए जाएंगे। इंदौर की स्टार्टअप कंपनी क्लीन वाटर को 40 लाख का फंड भी मिला है। इन चारों एरेटेड के लिए बिजली कनेक्शन जरुरी होगा। अन्नपूर्णा तालाब में माइक्रोबियल कल्चर छिड़का जा रहा, ताकि पानी में अच्छे माइक्रोब्स की संख्या बढ़ सके। क्लीन वाटर के फाउंडर प्रियांशु कुमठ ने बताया कि इससे पहले फ्लोटिंग आइलैंड और एरेटेड लगाने का प्रयोग पीपल्याहाना तालाब में किया गया था। वहां हमने जनवरी 2022 से लेकर मार्च 2024 तक एरेटेड और फ्लोटिंग आइलैंड संचालित किए। उसके बाद इसे नगर निगम को सौंप दिया। तब से ही एरेटेड बंद पड़े हैं। अब सौर ऊर्जा से चलने वाला एरेटेड का उपयोग किया गया है।

Author: Dainik Awantika