इंदौर में 1 लाख रुपए रिश्वत लेते लेडी अफसर गिरफ्तार

दफ्तर की पार्किंग में लिए पैसे, गाड़ी में रखते ही लोकायुक्त ने पकड़ा

दैनिक अवन्तिका इंदौर

इंदौर में लोकायुक्त की टीम ने जिला परियोजना समन्वयक शीला मेरावी को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। उन्होंने एक स्कूल संचालक से उनके दो स्कूलों की मान्यता रद्द करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की थी।
लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय ने बताया कि दिलीप बुधानी निवासी ट्रेजर टॉउन बिजलपुर ने इसकी शिकायत थी। इसमें बताया कि वे एमपी पब्लिक स्कूल अशोक नगर और एमपी किड्स स्कूल अंजली नगर के संचालक हैं। दोनों ही स्कूल शासन से मान्यता प्राप्त हैं। इसमें वर्ष 2019-20 से 23-24 तक मान्यता के साथ स्टूडेंट्स को 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल कराया गया था।