बुलडोजर चलाकर नष्ट किया 100 से अधिक मॉडिफाई साइलेंसर
उज्जैन। दो पहिया वाहनों में यातायात नियमों के विरुद्ध मॉडिफाई साइलेंसर लगाने कर सड़कों पर दौड़ने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा साइलेंसर जप्त किए थे जिन पर आज बुलडोजर चलाकर नष्ट करने की कार्रवाई की। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि साइलेंसर मॉडिफाई करने के युवा मोटरसाइकिल चलाते थे इससे बुजुर्ग और महिलाओं को बेहद परेशानी होती थी। कई बार इन लोगों को साइलेंसर हटाने और जप्त करने की कार्रवाई की गई थी परंतु साइलेंसर मॉडिफाई करके दो पहिया वाहन में लगाना बंद नहीं होने पर अभियान शुरू किया गया था और साइलेंसर जप्त करने की कार्रवाई की गई। अब उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो मॉडिफाई साइलेंसर वाहनों में लगाते हैं। जिन साइलेंसर को नष्ट किया गया है उनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है। जिन बाइक से साइलेंसर निकाले गए हैं उनमें हायाबूसा, बीएमडब्ल्यू जैसी बाइक भी शामिल हैं।