रीवा इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज, 4 हजार से ज्यादा उद्योगपतियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

0

रीवा. मध्य प्रदेश की पांचवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव रीवा में 23 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10.30 बजे इस कान्क्लेव का कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम के मुख्य हॉल में शुभारंभ करेंगे. इस कॉन्क्लेव में देश के प्रमुख उद्योगपति शामिल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री विन्ध्य में औद्योगिक क्षेत्र मे निवेश के संबंध में उद्योपतियों से अलग-अलग चर्चा करेंगे. अलग से बनाए गए चार कक्षों में मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से संवाद करेंगे. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, ग्रामीण विकास-श्रम मंत्री और रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल, नगरीय विकास मंत्री प्रतिमा बागरी, उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप, ग्रामीण विकास मंत्री राधा सिंह भी शिरकत कर रही हैं.

समारोह में बिरला ग्रुप, डालमिया ग्रुप, पतंजलि समूह सहित कई बड़े उद्योगपति शामिल हो रहे हैं. समारोह में शामिल होने के लिए चार हजार से अधिक उद्योगपतियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है. कार्यक्रम में विषय विषेयज्ञ लघु उद्योगों, कुटीर उद्योगों, कृषि पर आधारित उद्योगों, पर्यटन उद्योग के संबंध में विशेष रूप से बनाए गए सेमिनार कक्ष में चर्चा की जाएगी. विन्ध्य में खनिज संपदा पानी, बिजली और उद्योगों को स्थापित करने के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है.

इतना कुछ है विंध्य में
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि विन्ध्य में रेलवे लाइन, हाइवे तथा एयरपोर्ट की सुविधा भी है. यहां बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, संजय गांधी टाइगर रिजर्व, मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी, मां शारदा मंदिर मैहर, चित्रकूट, चचाई प्रपात, पुरवा प्रपात, बहुती प्रपात सहित अनेक पर्यटन स्थल हैं. इसके साथ-साथ पूरे विन्ध्य में कई ऐतिहासिक स्थल भी हैं. इनसे विन्ध्य में पर्यटन को ऊंची उड़ान मिलेगी. रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव से विन्ध्य के औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *