शराब के साथ गिरफ्त में आया 40 चोरी करने वाला बदमाश

उज्जैन। बाइक पर सवार 2 लोगों के पास अवैध कच्ची शराब होने की खबर मिलने पर पुलिस घेराबंदी की। दोनों को पकड़ा गया और दो केन में भरी 70 लीटर शराब जप्त की गई। दोनों को अपराधिक रिकार्ड खंगाला गया तो एक के खिलाफ 40 चोरी के मामले दर्ज होना सामने आये।
भाटपचलाना थाना प्रभारी सत्येन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि रात में बाइक क्रमांक एमपी 43 एमडी 9824 पर सवार 2 लोगों के पास केन में भरी कच्ची शराब होने की सूचना मिली थी। बताया गया था कि दोनों बाइक से ग्राम सिनोदा से नौगांवा की ओर आने वाले है। पुलिस टीम ने नौगांवा फंटा पर घेराबंदी की। बाइक पर केन के साथ आते दिखाई देने पर दोनों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम अमरसिंह पिता गब्बा मईडा जाति भील निवासी ग्राम पिटगारा बदनावर धार और राकेश पिता हुमला उर्फ डूमला डामर निवासी बिरीयाखेडी थाना रतलाम होना बताया। उनके पास से दोनों केन में भरी हाथभट्टी की 70 लीटर शराब बरामद कर बाइक जप्त की गई। थाने लाकर आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर दोनों के अपराधिक रिकार्ड खंगाले गये। अमरसिंह कुख्यात नकबजनी का आरोपी होना सामने आया। उसके खिलाफ 40 मामले चोरी के बड़नगर, रतलाम और आसपास के थाना क्षेत्रों में दर्ज होना सामने आये। राकेश के खिलाफ 6 मामले चोरी और आर्म्स एक्ट के दर्ज है। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।