पिस्टल दिखाकर दहशत फैलाने वालों का निकाला जुलूस
उज्जैन। मक्सीरोड पर वर्मा कालोनी में 19 अक्टूबर की रात पिस्टल दिखाकर दहशत फैलाने का प्रयास करने वाले 2 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गये। बदमाशों से पिस्टल और चाकू बरामद किया गया है। बदमाशों का फुटेज सामने आया था। दोनों बदमाशों का पुलिस ने उसी क्षेत्र में ले जाकर जुलूस भी निकाला, जहां दहशत फैलाई थी। पंवासा थाना क्षेत्र की वर्मा कालोनी में रहने वाला सतीश नरवरिया घर से किराना दुकान संचालित करता है। 19 अक्टूबर की रात दुकान के सामने कुछ बदमाश गाली-गलौच कर रहे थे। उसने दुकान के बाहर लगे कैमरों को देखा तो 2 बदमाश पिस्टल लहराते दहशत फैलाने का काम करते दिखाई दिये। 20 अक्टूबर को सतीश ने शिकायती आवेदन देकर पुलिस को शिकायत की। बदमाशों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला एसपी प्रदीप शर्मा के पास पहुंचते ही बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश जारी किये गये। पंवासा पुलिस ने बदमाशों की पहचान अशोकनगर में रहने वाले पवन पिता लल्लन चौहान 21 वर्ष को हिरासत में ले लिया, पूछताछ में उसने अपने साथी नितिन पिता बाबूलाल बोडाना 21 वर्ष निवासी हीरामिल की चाल का नाम कबूल किया। पवन ने पुलिस को बरगलाते हुए पिस्टल नकली लाइटर वाली होना बताई, उसने पुलिस को नकली पिस्टल भी जप्त कराई। लेकिन फुटेज से मिलान करने पर सामने आया कि पवन झूठ बोल रहा है। पुलिस उसके साथी की तलाश में थी, जिसे मंगलवार रात विक्रमनगर उद्योगपुरी से गिरफ्तार किया गया, उसके पास से चाकू भी बरामद हुआ। पिस्टल के संबंध में पूछताछ करने पर उससे पिस्टल के साथ एक जिंदा राउंड बरामद हो गया। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं दोनों बदमाशा को वर्मा कालोनी अपराध की तस्दीक के लिये ले जाया गया। जहां दोनों का जुलूस निकाला गया। उसके बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेजा गया है। एसआई नितेश मिठौरे ने बताया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी 3-3 अपराधिक मामले दर्ज है।
विशेष न्यायालय के ड्रायवर को दिखाया कट्टा
माधवनगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम विशेष न्यायालय एट्रोसिटी न्यायधीश की गाड़ी चलाने वाले ड्रायवर कैलाश पिता भावसिंह सिसौदिया को 2 लोगों ने कट्टा दिखाकर धमकाया। जीआरपी ने बताया कि मामले में कैलाश की शिकायत पर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग कर्मी सुरेन्द्र पिता सिद्धेश्वर मोहते और प्रमोद पिता बाबूसिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। ड्रायवर कैलाश मेहमानों को लेने आया था। जहां कार लगाने की बात पर विवाद की स्थिति बनी थी। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में सुरेन्द्र पटना का रहने वाला है जिसका हाल मुकाम उज्जैन है। वहीं प्रमोद बापूनगर में निवास करता है।