एमवाय में डॉक्टर और परिजन के बीच मारपीट

इंदौर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी एमवाय अस्पताल में युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनो ने CMO, डाक्टरों, ट्राली चालक और गार्डों के साथ पुलिस की मौजूदगी में जमकर की मारपीट। पत्थर भी चलाए। बताया जा रहा है डॉक्टरों ने पहले परिजन के साथ की थी मारपीट। अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात। डाक्टरों ने की हड़ताल।

Author: Dainik Awantika