बदमाश ने तोड़ी पंचमुखी हनुमान मंदिर की दानपेटी

0

उज्जैन। सांवराखेड़ी मार्ग पर गुरूवार-शुक्रवार रात पंचमुखी हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात हो गई। सुबह वारदात का पता चलने पर आसपास के क्षेत्रवासी एकत्रित हो गये। मंदिर में लगे कैमरों के फुटेज देखे गये तो एक बदमाश दिखाई दिया। नीलगंगा पुलिस को मंदिर समिति के अध्यक्ष ने शिकायत दर्ज कराई है। नीलगंगा थाना क्षेत्र के सांवराखेडी मार्ग पर तिरूपति डायमंड कालोनी के रहवासी शुक्रवार सुबह पंचमुखी हनुमान मंदिर दर्शन के लिये पहुंचे तो दानपेटी टूटी होना पाई गई। मंदिर समिति के अध्यक्ष बाबू माली को सूचना दी गई। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये। जिसमें एक बदमाश वारदात करता दिखाई दिया। मंदिर में हुई चोरी की जानकारी लगने पर पुलिस जांच के लिये पहुंची। क्षेत्रवासी उमाशंकर व्यास ने बताया कि दानपेटी काफी महिनों से नहीं खोली गई थी। संभवत: दानपेटी में 40 से 50 हजार की दानराशि हो सकती है। मंदिर में पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है, वहीं तिरूपति डायमंड के साथ आसपास की कालोनियों में पिछले चार-पांच माह के दौरान 25 से 30 मकानों में भी बदमाश वारदात कर चुके है, अब तक पुलिस बदमाशों का सुराग तक नहीं लगा पाई है।
शिवांश पैराडाइज में हुई वारदात
चिमनगंज थाना क्षेत्र की शिवांश पैराडाइज कालोनी में भी एक मकान में चोरी की वारदात होना सामने आया है। बदमाशों ने मकान का दरवाजा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है। चिमनगंज थाना पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मकान अर्पणा भटनागर का है, जो वारदात के समय घर में सोई हुई थी। बावजूद बदमाश मकान में सेंध लगाकर हजारों का सामान चोरी कर ले गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *