मकान में असुरक्षित रूप से रखे थे 4.78 लाख के पटाखे

उज्जैन। दीपावली से पहले शुक्रवार-शनिवार रात पुलिस ने रिहाइशी क्षेत्र के खंडहर मकान में असुरक्षित रूप से रखे गये लाखों के पटाखे बरामद करने की कार्रवाई की। महिदपुर थाना एएसआई रविन्द्र बैस ने बताया कि रात में रिहाइशी क्षेत्र के खंडहर मकान में बड़ी मात्रा में पटाखों का भंडारण कर रखने की खबर मिली थी। थाना प्रभारी मदनलाल पंवार के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मकान संदीप पिता सुभाषचंद्र जैन का होना सामने आया। जिसकी मकान के सामने ही कपड़े की दुकान है। पटाखे असुरक्षित रूप से रखे गये थे, मामूली चूक होने पर बड़ा घटनाक्रम होने की संभावना थी। संदीप जैन को बुलाया गया तो उसने बताया कि दीपावली पर दुकान लगाने के लिये एसडीएम कार्यालय से अस्थाई लायसेंस लिया है। एसआई बैस के अनुसार पटाखे दुकान में रखे जाने थे, लेकिन अवैध रूप से मकान में भंडारण कर रखा गया। जिसके चलते पुलिस टीम ने जप्त करने की कार्रवाई करते हुए संदीप जैन के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की 1884 की धारा 288 में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में थाना प्रभारी मदनलाल पंवार ने बताया कि बरामद किये गये पटाखों की कीमत 4.78 लाख रूपये होना सामने आई है। पूर्व में भी संदीप जैन पर विस्फोटक अधिनियम का प्रकरण दर्ज है।
ग्राम रातडिया में हो चुकी है कार्रवाई
दीपावली से पहले पटाखा गोदामा और अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने नजर रखना शुरू कर दिया है। कुछ दिनों पहले घट्टिया एसडीएम, भैरवगढ़ सीएसपी की टीम ने ग्राम रातडिया में पटाखा गोदामा की जांच की थी। जहां 4 व्यापारियों के 12 गोदाम बने हुए है। जांच में एक गोदाम से अमानक पटाखे मिलना सामने आने के बाद प्रशासन की टीम ने सील करने की कार्रवाई की थी।