नये पुलिस कमिश्नर ने आते ही दिखाए तेवर…..पटाखे फोड़ने वाली बुलेटों पर कार्रवाई

0

इंदौर। इंदौर में नए पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने चार्ज लेते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है । उन्होंने न केवल पुलिस अफसरों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है वहीं बाजारों में पटाखे फोड़ने वाली बुलेटों पर भी कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

 इंदौर में दो दिन पूर्व के नए पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने चार्ज लिया है। नए पुलिस कमिश्नर के कार्यभार संभालते ही शहर में मोडिफाइड साइलेंसर लगी बुलेट पर कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस के आदेशानुसार, शहर के विभिन्न इलाकों में मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया, जिसमें 79 बुलेट चालकों के चालान काटे गए और कई वाहनों को थानों में जब्त किया गया। बता दें शहर के बुलेट वाहन चालक मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर हुड़दंग मचाते हैं। भीड़-भाड़ में मॉडिफाइड साइलेंसर से पटाखे फोड़ते हैं जिससे ऐसा लगता है की गोली चली है। वाहनों की तेज आवाज से सड़क पर पैदल चलने वाले बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे डर जाते हैं, जिससे कई बार हादसे होने का खतरा बढ़ जाता है। पुलिस का यह कदम शांति बनाए रखने और ऐसे असामाजिक कृत्यों पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है। ट्रैफिक के एडिशनल डीसीपी अरविंद तिवारी ने बताया कि कमिश्नर के आदेश पर पूरे शहर में बड़े स्तर पर पूरे शहर में अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान 79 बुलेट के चालान बनाए गए हैं। वहीं कई बुलेट जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *