रिमांड पर पिस्टल-चाकू की नोंक पर लूट करने वाले बदमाश

0

उज्जैन। मासूम के गले पर चाकू रख और महिला को पिस्टल दिखाकर 6 लाख के आभूषण लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। बदमाशों की महिला साथी को जेल भेज दिया गया। नागदा-उन्हेल बायपास मार्ग पर 25 अक्टूबर की रात किर्ती शर्मा और उसकी महिला मित्र सोनाली जैन के साथ बाइक सवार 2 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने किर्ती के 4 वषर््ीीय पुत्र के गले पर चाकू अड़ा दिया था और किर्ती का पिस्टल दिखाकर 6 लाख के आभूषण, मोबाइल और पर्स छीन लिया था। चिमनगंज पुलिस ने जांच में किर्ती की महिला मित्र सोनाली जैन को लूट का षडयंत्रकारी होना पाया था। जिससे पूछताछ के बाद मामले का पटाक्षेप होते ही लूट को अंजाम देने वाले दोनों साथी मोहित पटेल और मनीष उर्फ तुषार पंवार निवासी ढांचा भवन को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बदमाशों से लूट के आभूषण, बाइक और चाकू-पिस्टल बरामद की थी। एसआई जितेन्द्र सोलंकी ने बताया कि तीनों को रविवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया था। जहां सोनाली को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। लूट करने वाले मोहित और मनीष को रिमांड पर लिया गया। दोनों से पिस्टल के संबंध में पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि अवैध हथियार के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है।
22 लाख का माल चुराने वालों को भेज जेल
वजीर पार्क में हुई पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की हत्या के बाद उसके मकान में खिड़की के रास्ते 22 लाख के आभूषण, 12 बोर की बंदूक के 34 कारतूस और  प्रापर्टी के दस्तावेज चुराने वाले 2 आरोपी नसरूद्दीन शेख उर्फ जम्मू और परेवज खान को नीलगंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। चोरी का माल जम्मू के शाजापुर स्थित मकान से बरमाद होने के बाद रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। आरोपी जम्मू मृतक गुड्डू कलीम की बहन का पति है और परवेज भतीजा लगाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *