मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर बताकर दुकान संचालक से ठगे 2 लाख
उज्जैन। मोबाइल दुकान चलाने वाले युवक को शातिर बदमाश ने मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर बताकर 2 लाख रूपये ठग लिये। बदमाश ने दुकान वाले को उनकी पूरी गतिविधियों की जानकरी दी और क्यूआर कोड भेजा। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
जीवाजीगंज थाना एसआई डीएस रावत ने बताया कि नयापुरा में रहने वाले प्रतिक पिता रमेशचंद्र जैन ने अपने साथ 2 लाख की धोखाधड़ी होने की शिकायत लिखित में दी थी। जांच के बाद मामले में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। एसआई रावत ने बताया कि प्रतिक जैन मोबाइल दुकान संचालित करता है। 21 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर कॉल आया और बताया गया कि भोपाल से बोल रहा हूं। मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर हूं। उसने खुद को जैन समाज का होना बताया। प्रतिक भी जैन समाज से है, उसकी बातों में आ गया। मोबाइल धारक ने प्रतिक की दुकान संबंधित जानकारी दी और उसकी दुकान की गतिविधि के बारे में बताया, उसकी बाते सुनकर प्रतिक को विश्वास हो गया। उसने 7 से 8 मोबाइल का आर्डर दे दिया। कॉल करने वाले ने मोबाइल पर ही क्यूआर कोड भेजा और 2 लाख रूपये भेजने की बात कहते हुए 2 दिन में मोबाइल की डिलेवरी करने की बात कहीं। प्रतिक ने क्यूआर कोड स्कैन कर रूपयों का ट्रांजेक्शन कर दिया। 2 दिन बाद मोबाइल डिलेवर नहीं हुए तो उसी नम्बर पर कॉल किया गया, लेकिन स्वीच आॅफ था, लगातार कॉल करने पर संपर्क नहीं हुआ तो अपने साथ धोखा होने का आभास होते ही थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई।
अवंतिका गैस के नाम पर धोखाधड़ी
शहर में इन दिनों अवंतिका गैस एजेंसी के नाम से बिल बकाया होने के कॉल शातिर बदमाशों द्वारा किये जा रहे और लोगों को गैस एजेंसी का एप भेजकर ओटीपी मांगा जा रहा है। जिसके माध्यम से खातों से राशि निकाली जा रही है। एप पर क्लीक करते ही मोबाइल हैक हो रहा है। ऐसा ही एक मामला महानंदानगर में रहने वाली रश्मि जैन के साथ होना सामने आया है। 28 अक्टूबर की शाम मोबाइल पर 9263864587 से कॉल आया और अवंतिका गैस पाइप लाइनअ का बिल बकाया होने का झांसा देकर मोबाइल हैक करने के बाद खाते से 3 बार में ट्रांजेक्शन कर 1 लाख रूपये निकाल लिये गये। एक मामला नीलगंगा थाने पर भी पहुंचा था जिसकी शिकायत सायबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर की गई। शहर में कई लोगों के पास ऐसे कॉल आ रहे है। पूर्व में भी कई लोगों को अलग-अलग नम्बरों से कॉल कर ठगा जा चुका है।
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
अवंतिका गैस एजेंसी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए मोबाइल पर आने वाले अंजान नम्बरों के कॉलरों की बातों पर विश्वास नही करने की बात कहीं है। उनके द्वारा बताये गये किसी भी एप्लीकेशन, एप का डाउनलोड नहीं करे। कॉल करने वालों को अपनी बैंक संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी ना दे। किसी भी प्रकार का संदेह होने पर अवंतिका गैस एजेंसी के लैंड लाइन पर संपर्क करे।