पोलोग्राउंड रेलवे गेट बंद शुरू होगा ब्रिज का काम, शहर का अंतिम ओवरब्रिज रहेगा

0

 

 

इंदौर। रेलवे लगातार ट्रेफिक सुधार के लिए ओवरब्रिजों का काम तेजी से कर रहा है। इससे आने वाले दिनों में किसी भी रेलवे गेट पर जाम की स्थिति निर्मित नहीं होगी। वहां से वाहन चालक बगैर जाम में फंसे कम समय में गंतव्य आवाजाही कर सकेंगे।
इसी क्रम में पोलोग्राउंड रेलवे गेट पर ब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके चलते गेट को बंद कर दिया है। यह शहर का अंतिम रेलवे गेट है। गेट बनने से भागीरथपुरा और औद्योगिक क्षेत्र में जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी। गेट बंद होने से वाहनों की कतार एमआर 4 तक पहुंच जाती है, जिससे यातायात प्रभावित होता है।
करीब दो माह पहले रेलवे प्रशासन ने बाणगंगा रेलवे गेट पर ब्रिज निर्माण कार्य शुरू किया था। ब्रिज के लिए गौरीनगर वाले मार्ग पर शुरू हो गया है।
अगले साल गेट के दूसरी ओर बाणगंगा पहुंच मार्ग का काम शुरू होगा। पोलोग्राउंड स्थित रेलवे गेट से रोजाना सुबह और शाम हजारों की तादाद में श्रमिक और अन्य लोग आवाजाही करते हैं। औद्योगिक क्षेत्र होने से कच्चा और पक्का माल डिलीवरी के लिए लोडिंग वाहनों की आवाजाही भी सतत बनी रहती है।
मरीमाता चौराहा से भागीरथपुरा की ओर आने वाले वाहन चालक इसी गेट का उपयोग करते हैं। गेट बंद होने से वाहन चालक परेशान हो रहे थे। कई बार लोगों ने सांसद और रेलवे के अधिकारियों को परेशानी से अवगत कराया।
लगातार उठती मांगों के बाद अंततः रेलवे ने यहां दो भुजाओं वाले ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। गेट बंद होने से भागीरथपुरा से आने वाले वाहन चालक अहिल्याश्रम से होते हुए गंतव्य जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *