आगरा। यूपी के आगरा में बड़ा हादसा हुआ है, यहां सेना का एक विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई थी। जान बचाने के लिए पायलट और एक अन्य उड़ते विमान से ही कूद गए। फिलहाल आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है। बताया जा रहा है कि किसी तकनीकी खराबी के कारण उड़ते हुए ही विमान में आग लग गई थी। पायलट ने इस बारे में कंट्रोल रूम को सूचना दी और किसी तरह विमान को खाली मैदान की तरफ लेकर आया। इससे पहले कि विमान किसी आबादी के ऊपर गिरता पायलट उसे खेतों के ऊपर ले आया।