पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ कलेक्टर-एसपी ने मनाई दीपावली
उज्जैन। दीपावली पर मरीजों की सेवा में लगा माधवनगर अस्पताल का पैरामेडिकल स्टॉफ दीपोत्सव की खुशियां नहीं मना पाया था, सोमवार शाम कलेक्टर-एसपी उनके साथ दीपावली मनाने पहुंचे। अस्पताल स्टॉफ ने दीपोत्सव के साथ आतिशबाजी का आयोजन किया था। माधवनगर अस्पताल में काम करने वाला पैरामेडिकल स्टॉफ दीपावली पर भी अपनी सेवा मरीजों के बीच दे रहा था। वह परिवार के साथ खुशियों में पूरी तरह से शामिल नहीं हो पाया था। इसको देखते हुए माधवनगर अस्पताल प्रभारी डॉ. विक्रम रघुवंशी ने पूरे स्टॉफ के साथ दीपावली मनाने का निर्णय लिया और अस्पताल परिसर में दीपोत्सव के साथ मिलन सामरोह का आयोजन किया। जिसमें कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, सीएमएसओ अशोक पटेल के साथ पूरे स्टॉफ को आमंत्रित किया गया। रात 8 बजे अस्पताल परिसर में 21 सौ दीप प्रज्जवलित किये गये। कलेक्टर-एसपी के दीपोत्सव की शुरूआत करते हुए दीप जलाकर फूलझड़ी जलाई गई और कार्यक्रम की शुरूआत की। स्टॉफ द्वारा आतिशबाजी कर सभी को दीपावली की शुभाकमना दी। कलेक्टर ने सभी को दीपावली की शुभकामना दी। वहीं एसपी ने कहा कि हमारा पैरामेडिकल स्टॉफ सेवा के दौरान कई बार खुशियों में परिवार के साथ शामिल नहीं हो पाता है। ऐसे कार्यक्रम में खुशियां बांटने का अलग उत्सव है। उन्होने अस्पताल स्टॉफ को कार्यक्रम के लिये बधाई दी।