महाकाल मंदिर के गार्ड पर 3 बदमाशों ने किया चाकू से हमला

उज्जैन। महाकाल मंदिर में सुरक्षागार्ड का काम करने वाले युवक को घर से बाहर बुलाने के बाद 3 बदमाशों ने चाकू मार दिये। युवक बुरी तरह घायल हुआ है। चाकू मारने वाले घटनास्थल पर लगे कैमरों में कैद हुए है। नीलगंगा थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा स्थित ध्रुवनगर में रहने वाला मोहित पिता किशनलाल खिंची 24 वर्ष को क्षेत्र में रहने वाले दीपक कहार, अमन ठाकुर और गोलू माली घर बुलाने के लिये आये थे। आवाज सुनकर मोहित बाहर आया तो गोलू माली उसे बात करने के लिये कंधे पर हाथ रखकर घर से कुछ दूरी पर ले गया। तभी पीछे से गोलू के साथियों ने उस पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया, मोहित को पैर और पुट्ठे पर आधा दर्जन से अधिक चाकू मारे गये। मोहित के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां बाहर आई तो चाकू मारने वाले तीनों दौड़कर कुछ दूर खड़ी बाइक पर बैठे और स्टार्ट कर भाग निकले। मोहित लहूलुहान हो चुका था। उसे उपचार के लिये शासकीय चरक भवन लाया गया। मामले की जानकरी लगने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल के बयान दर्ज कर तीनों बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। मोहित के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, जिसमें चाकू मारने का पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है। मामले में टीआई तरूण कुरील का कहना था कि चाकू मारने वाले क्षेत्र में गुंडागर्दी करते है, उनके खिलाफ पूर्व में भी अपराध दर्ज है। तीनों की गिरफ्तारी के लिये एक टीम बनाई है। जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

Author: Dainik Awantika