चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि भूले शामगढ़ हरदा रेलवे लाईन को स्वीकृत कराने का वादा

0

नलखेड़ा। 1980 से अधर में लटके शामगढ़-हरदा रेल प्रोजेक्ट के फिर से शुरू होने की क्षेत्रवासियों को उस समय उम्मीद जगी थी जब चुनाव के समय पिछले वर्ष शाजापुर की जन आशीर्वाद यात्रा में तकालीन रेल मंत्री अश्विनी वैष्?णव ने इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के प्रयास करने की बात कही थी।
मालवा और महाराष्ट्र के सीधे संपर्क के साथ ही शामगढ़, शाजापुर, आगर मालवा के सुसनेर, नलखेड़ा एवं कानड क्षेत्र को विकास पंख लगाने वाले इस प्रमुख शामगढ़-हरदा रेल प्रोजेक्ट की फाइल 43 साल से रेल मंत्रालय में पड़ी धूल खा रही हैं। पिछले साल जन आशीर्वाद यात्रा में शाजापुर आए तत्कालीन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से जनप्रतिनिधियों और मीडिया ने इस फाइलों में दफन इस प्रोजेक्ट के बारे में बात की थी। तब उन्होंने दिल्ली पहुंचकर इसकी फाइल निकलवाने की बात कही थी। परन्तु इसकी फाईल तो निकली या नही निकली परन्तु वो जरूर रेल मंत्रालय से निकलकर अन्य मंत्रालय के पदभार में 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद मोदी केबिनेट के नए मंत्रिमंडल में शामिल हो गए।
जानकारी के अनुसार भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में शाजापुर आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शामगढ़-हरदा रेल प्रोजेक्ट के बारे में मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि देवास-शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार भी इस मामले को मेरे संज्ञान में लाए हैं। दिल्ली पहुंचकर इस प्रोजेक्ट की फाइल निकलवाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने की पूरी कोशिश की जाएगी। परन्तु 2023 का विधानसभा एवं 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद लगता है सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपना ये शामगढ़ हरदा रेलवे लाईन को स्वीकृति दिलाने का अपना वादा जैसे भूल गए हो। इसीलिए अब इस प्रोजेक्ट को शीध्र स्वीकृति मिले इसका कोई प्रयास नही कर रहे है। परन्तु क्षेत्र की जनता अपने इस अधिकार को पाने का प्रयास अभी तक नही छोड़ रही है और लगातार इस रेलवे लाईन की स्वीकृति की मांग उनके द्वारा चुने गए इन जनप्रतिनिधियों से आज भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *