ताशपत्ती से हार-जीत का दांव लगा रहे 4 युवक

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। घट्टिया थाना पुलिस ने बुधवार दोपहर ग्राम तुलाहेडा मार्ग खेल स्टेडियम से जीवन डाबी और लाखन मोगिया निवासी नजरपुर और जीरोपाइंट यात्री प्रतिक्षालय से महेन्द्र मोगिया और सोहन गुजराती निवासी नजरपुर को ताशपत्ती से जुआ खेलते गिरफ्तार किया। चारों के खिलाफ जुआ एक्ट अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर जमानत पर रिहा किया गया है। पुलिस के अनुसार चारों मजदूरी करते है उनके पास से 700 रूपये से अधिक की नगद राशि मिली है।

Author: Dainik Awantika