5 दिनों में स्थानांतरित करने होगे बुकिंग आॅफिस नानाखेड़ा से संचालित होगी स्लीपर कोच और अंतर्राज्यीय बसे
उज्जैन। फ्रीगंज ब्रिज पर 3 नवम्बर की रात हुई दुर्घटना में शिक्षा विभाग के बाबू की दर्दनाक मौत होने के बाद पुलिस प्रशासन ने बुधवार को देवासगेट क्षेत्र से बसों के संचालन को लेकर सख्त निर्णय लिया है। पुलिस कंट्रोलरूम पर बस संचालको की बैठक में स्लीपर कोच और अंतर्राज्यीय बसों के साथ देवास-इंदौर के बीच चलने वाली बसों का संचालन नानाखेड़ा से करने के निर्देश जारी किये है।
महाकाल लोक का लोकार्पण होने के बाद से शहर में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। जिसके चलते देवासगेट और रेलवे स्टेशन के आसपास यातायात का काफी दबाव बढ़ गया है। देवासगेट से अंतर्राज्यीय, स्लीपर कोच, इंदौर-देवास के साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली बसों का संचालन हो रहा है। बस चालक देवासगेट तक आने के लिये प्रतिबंधित मार्गो का उपयोग भी कर रहे थे। 3 दिन पहले फ्रीगंज ब्रिज पर कार और बस के बीच में आने से हुई शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू की मौत के बाद पुलिस विभाग ने बसों के संचालन का देवासगेट क्षेत्र से दबाव कम करने के लिये बुधवार को पुलिस कंट्रोलरूम पर बस आॅपरेटरों और संचालको की बैठक आयोजित की। जिसमें एएसपी नितेश भार्गव, यातायात डीएसपी दिलीपसिंह परिहार, विक्रम कनपुरिया ने आॅपरेटरों और संचालको को निर्देशित किया कि स्लीपर कोच और अंतर्राज्यीय बसों का संचालन अब नानाखेड़ा थाने के पीछे बने अस्थाई बस स्टेंड से किया जायेगा। देवासगेट पर बने बुकिंग आॅफिस 15 दिनों में नानाखेड़ा पर स्थानांतरित कर लिये जाये। यातायात पुलिस ने देवासगेट से इंदौर-उज्जैन और उज्जैन-देवास के बीच चलने वाली बसों को देवासगेट तक नहंी लाने के निर्देश दिये है। इंदौर-देवास-उज्जैन के बीच चलने वाली बसे भी नानाखेड़ा से ही संचालित की जायेगी।
देवासगेट से संचालित होगी जिले में चलने वाली बसें
यातायात डीएसपी दिलीपसिंह राजपूत ने बताया कि जिले की सीमा में चलने वाली बसों का संचालन पूर्व की तरह देवासगेट बस स्टेंड से होगा। बड़नगर की ओर से आने वाली बसे हरिफाटक चौराहा से शांतिपैलेस होते हुए नानाखेड़ा जायेगी। आगर से आने वाली बसों का रूट मंडी चौराहा से पांड्याखेड़ी, पाईप फैक्ट्री चौराहा से इंजीनियरिंग कॉलेज टर्निंग होकर लालगेट से नानाखेड़ा का रहेगा। बसों के रूट और संचालन को लेकर बैठक में हुए निर्णय के दौरान आरटीओ संतोष मालवीय, नगर निगम के सीईओ, उज्जैन सिटी बस के प्रभाकरण और सभी ट्रेवल्स के बस संचालक और आॅपरेटर उपस्थित थे।
बीच रास्ते में नहीं रोकी जायेगी बस
पुलिस कंट्रोलरूम पर आयोजित बैठक में एएसपी नितेश भार्गव और यातयात डीएसपी विक्रम कनपुरिया ने बस संचालको को हिदासत दी कि बस चालक बीच रास्ते में बसों को रोक सवारी नहीं बैठायेगें। ना ही रास्ते में सवारी उतारी जायेगी। सभी यात्रियों को बस स्टेंड तक लाया जायेगा। संचालन के दौरान बस ड्रायवर और क्लीनिर को वर्दी पहनना अनिवार्य होगा। बैठक में जारी निर्देशों का पालन नहीं करने पर संबंधित बस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।