भारत-साउथ अफ्रीका पहला टी-20 आज
ब्रह्मास्त्र डबरन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज डरबन में खेला जाएगा। किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड में मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा। टॉस 8:00 बजे होगा।
टीम इंडिया इसी साल जून में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को ही हराकर चैंपियन बनी थी। फाइनल के बाद साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम पहली बार एक दूसरे का सामना करने वाली हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत मजबूत दोनों के बीच अब तक 27 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत 15 और साउथ अफ्रीका 11 जीता है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। पिछली बार भारत ने 2023 में टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, जहां दोनों टीमों ने 1-1 से सीरीज ड्रॉ खेली थी, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दोनों के बीच अब तक 9 टी-20 सीरीज खेली गईं, जिनमें भारत ने 4 और साउथ अफ्रीका ने 2 जीतीं। जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रहीं। सूर्या ने इस साल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए इस साल टी-20 में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। उन्होंने 14 मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें 4 फिफ्टी शामिल है। वहीं पेसर अर्शदीप सिंह लीड विकेट टेकर हैं। उन्होंने 14 मुकाबलों में 28 विकेट झटके हैं।